पिछले 10 महीनों में टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में काफी प्रयोग किए हैं। भारत ने इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप से पहले अपना सही कॉबिंनेशन खोजने के लिए कई खिलाड़ियों को ऑडिशन के रूप इस्तेमाल किया है। लेकिन, शायद ही किसी ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बतौर गेंदबाज उन प्रयोगों में शामिल होने की कल्पना की हो। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में डीके बतौर गेंदबाज नजर आए जिसपर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मजेदार कमेंट किया था।
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाले अफगानिस्तान के आठ विकेट पर 93 रन थे। जिसके चलते स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने आखिरी ओवर दिनेश कार्तिक को सौंपा। दिनेश कार्तिक ने ना तो पहले कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की और ना ही इंडियन प्रीमियर लीग में, हालांकि घरेलू क्रिकेट में डीके गेंदबाजी कर चुके हैं।
अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने उनके ओवर में 18 रन कूट दिए। जिसमें बैक-टू-बैक छक्के शामिल थे। अंतिम गेंद के बाद ऋषभ पंत ने दिनेश कार्तिक का मज़ाक उड़ाया, जो स्टंप माइक में कैद हो गई। ऋषभ पंत को यह कहते हुए सुना गया, 'डीके भाई, सब कंट्रोल में है।'
Rishabh Pant reaction is hilarious! pic.twitter.com/VC4KS0Elb2
— The Game Changer (@TheGame_26) September 9, 2022