Advertisement

IPL 2021: ऋषभ पंत ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने दिल्ली कैपिटल्स के नंबर 1 बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार (28 सितंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 39 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 28, 2021 • 18:17 PM
Rishabh Pant surpasses Virender Sehwag to become highest run-getter for Delhi Capitals
Rishabh Pant surpasses Virender Sehwag to become highest run-getter for Delhi Capitals (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार (28 सितंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

3000 टी-20 रन

Trending


इस पारी के दौरान पंत ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किए। पंत ने 108वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही वह टी-20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल ने 93वें पारियों में और सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 107 पारियों में इस फॉर्मेट में अपने 3000 रन पूरे किए थे। 

हालांकि बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन

वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलकर उनके दिल्ली के लिए 2390 रन हो गए हैं। सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2382 रन बनाए थे।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। ब तक 79 मैचों में वह 35.96 की औसत और 148.35 की स्ट्राइक रेट से 2390 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक औऱ 14 अर्धशतक शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement