Rishabh Pant surpasses Virender Sehwag to become highest run-getter for Delhi Capitals (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार (28 सितंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
3000 टी-20 रन
इस पारी के दौरान पंत ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किए। पंत ने 108वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही वह टी-20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल ने 93वें पारियों में और सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 107 पारियों में इस फॉर्मेट में अपने 3000 रन पूरे किए थे।