बिग बैश लीग 2025-26 के चैलेंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के सामने होबार्ट हरिकेंस की टीम थी और इस मैच में भी सिक्सर्स के ओपनर स्टीव स्मिथ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तूफान अर्द्धशतक जड़ दिया। स्मिथ ने आउट होने से पहले 43 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, स्मिथ चाहते तो वो एक और बीबीएल शतक जड़ सकते थे लेकिन वो अपनी ही गलती से विकेट दे बैठे।
बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाने का काम किया। स्मिथ 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी उनके मन में हीरोगिरी दिखाने का ख्याल आया और उन्होंने रिशाद को स्विच हिट लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश बुरी तरह से नाकाम रही और वो क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
इस मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स की टीम ने ये मैच 57 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई औऱ 17.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Attempting a switch hit, Steve Smith is bowled!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 23, 2026
Rishad Hossain claims the huge wicket for the Hurricanes. #BBL15 pic.twitter.com/TuOllQ5I3l