Advertisement

आईपीएल में पाकिस्तान खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए इस दिग्गज ने किया वकालत

मुंबई, 5 अप्रैल| बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने सार्वजनिक तौर पर अपील की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल किया जाए। सार्वजनिक मंचों से बेहद खरी बातें कहने के लिए मशहूर

Advertisement
आईपीएल 2017, पाकिस्तान क्रिकेटर
आईपीएल 2017, पाकिस्तान क्रिकेटर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2017 • 05:02 PM

मुंबई, 5 अप्रैल| बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने सार्वजनिक तौर पर अपील की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल किया जाए। सार्वजनिक मंचों से बेहद खरी बातें कहने के लिए मशहूर 64 वर्षीय ऋषि ने आईपीएल का 10वां संस्करण शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार की रात ट्वीट कर यह अपील की।

ऋषि ने ट्वीट किया, "आईपीएल, जहां पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलने आते हैं। अफगानिस्तान भी पहली बार इसमें प्रतिनिधित्व पा चुका है। मेरी अर्जी है कि कृपया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शामिल करने पर विचार किया जाए। फिर मैच होगा! हम बड़े लोग हैं..प्लीज।" आईपीएल-10 में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान पहली बार खेलते नजर आएंगे। दोनों को ही मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध लंबे समय से खराब चल रहे हैं। 2008 के बाद पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेला है। आईपीएल का 10वां संस्करण आज (बुधवार) से शुरू हो रहा है, जिसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2017 • 05:02 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement