Rising Pune Supergiants gets eliminated from IPL 2016 ()
11 मई, नई दिल्ली। पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी राइजिंग पुणे सुपरजाइट्स की टीम अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पुणे आईपीएल 2016 से बाहर होने वाली पहली टीम है।
पुणे की इस हार के साथ आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस लीग के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे।
पुणे से पहले धोनी चेन्नई सुपरकिंगस के कप्तान रहे औऱ उनकी कप्तानी में चेन्नई ने लगातार 8 साल तक टॉप 4 टीमों में जगह बनाई। धोनी की कप्तानी की कमाल ही था कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के पिछले आठ फाइनल में रिकॉर्ड छह बार फाइनल खेला है।