आईपीएल 2016 ()
विशाखापत्तनम, 9 मई (Cricketnmore): अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में संघर्ष कर रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को मंगलवार को मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है। पुणे की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखने की होगी। पुणे की टीम अपने 10 मैचों में से सात हार चुकी है और अंकतालिका में छठवें स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम दमदार प्रदर्शन के दम पर 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
पुणे को इससे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलोर ने अपने कप्तान विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पुणे को सात विकेट से मात दी थी।
वहीं, हैदराबाद की टीम ने इससे पहले अपने मैच में मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम को 85 रनों से करारी शिकस्त दी थी।