Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : रियान पराग ने दिया क्रिस गेल को चकमा, जाधव के एक्शन से की गेंदबाज़ी तो अंपायर ने लगाई लताड़

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के गेंदबाज़ बेबस नजर आए। इस मैच में रनों की आतिशबाज़ी के बीच एक मजडेदार वाक्या देखने को मिला जब राजस्थान के स्पिनर रियान पराग को केदार जाधव स्टाइल...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 12, 2021 • 22:25 PM
Cricket Image for VIDEO : रियान पराग ने दिया क्रिस गेल को चकमा, जाधव के एक्शन से की गेंदबाज़ी तो अंप
Cricket Image for VIDEO : रियान पराग ने दिया क्रिस गेल को चकमा, जाधव के एक्शन से की गेंदबाज़ी तो अंप (Image Source: Twitter)
Advertisement

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के गेंदबाज़ बेबस नजर आए। इस मैच में रनों की आतिशबाज़ी के बीच एक मजडेदार वाक्या देखने को मिला जब राजस्थान के स्पिनर रियान पराग को केदार जाधव स्टाइल में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया।

संजू सैमसन ने पंजाब की पारी के 10वें ओवर की जिम्‍मेदारी रियान पराग को सौंपी। इस ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल ने शानदार चौका लगा दिया लेकिन जब इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल स्ट्राइक पर आए तो पराग ने बदले हुए एक्‍शन के साथ गेंदबाज़ी की।

Trending


रियान पराग ने जिस गेंदबाजी एक्‍शन से वो गेंद फेंकी उसने केदार जाधव की यादें ताज़ा कर दी। हालांकि, पराग ने इतना नीचे झुककर ये गेंद की थी कि मैदानी अंपायरों को भी उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी। वहीं, इस गेंद के बाद उन्हें दोबारा उस एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया।

वैसे इसी ओवर में पराग ने यूनिवर्स बॉस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच करवाकर राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा विकेट दिलवाया। आपको बता दें कि ये मुकाबला जीतने के लिए राजस्थान को 222 रनों की जरूरत है।


Cricket Scorecard

Advertisement