पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ बेबस नजर आए। इस मैच में रनों की आतिशबाज़ी के बीच एक मजडेदार वाक्या देखने को मिला जब राजस्थान के स्पिनर रियान पराग को केदार जाधव स्टाइल में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया।
संजू सैमसन ने पंजाब की पारी के 10वें ओवर की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी। इस ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार चौका लगा दिया लेकिन जब इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल स्ट्राइक पर आए तो पराग ने बदले हुए एक्शन के साथ गेंदबाज़ी की।
रियान पराग ने जिस गेंदबाजी एक्शन से वो गेंद फेंकी उसने केदार जाधव की यादें ताज़ा कर दी। हालांकि, पराग ने इतना नीचे झुककर ये गेंद की थी कि मैदानी अंपायरों को भी उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी। वहीं, इस गेंद के बाद उन्हें दोबारा उस एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया।
Talk about a low tactic - The almost underarm - I like this from Riyan Parag. #bowlersfightback #IPL2021 pic.twitter.com/KzNMyDXoVf
— simon hughes (@theanalyst) April 12, 2021