Road Safety World Series: 2021 Full Schedule, Players List And Match Details on Cricketnmore in Hind (Image Credit - Google)
Road Safety World Series 2021 की शुरूआत 5 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन पिछले साल खेला गया था लेकिन पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना केस के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया था।
मजेदार बात यह है कि पिछली बार टूर्नामेंट जहां खत्म हुआ था इस बार वहीं से शुरू होगा।
5 मार्च को इस लीग का पहला मैच इंडियन लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच शहीद नारायण सिंह इंटेरऩेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ग्रुप स्टेज के बाद पहला सेमीफाइऩल 17 मार्च और दूसरा 18 मार्च को खेला जाएगा और 21 मार्च(रविवार) को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।