Advertisement

Road Safety World Series: देखें पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट, मैचों का समय और पूरा शेड्यूल

Road Safety World Series 2021 की शुरूआत 5 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन पिछले साल खेला गया था लेकिन पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना केस के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया था। मजेदार बात

Advertisement
Road Safety World Series: 2021 Full Schedule, Players List And Match Details on Cricketnmore in Hind
Road Safety World Series: 2021 Full Schedule, Players List And Match Details on Cricketnmore in Hind (Image Credit - Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Feb 26, 2021 • 03:23 PM

Road Safety World Series 2021 की शुरूआत 5 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन पिछले साल खेला गया था लेकिन पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना केस के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया था।

Shubham Shah
By Shubham Shah
February 26, 2021 • 03:23 PM

मजेदार बात यह है कि पिछली बार टूर्नामेंट जहां खत्म हुआ था इस बार वहीं से शुरू होगा।
5 मार्च को इस लीग का पहला मैच इंडियन लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच शहीद नारायण सिंह इंटेरऩेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Trending

ग्रुप स्टेज के बाद पहला सेमीफाइऩल 17 मार्च और दूसरा 18 मार्च को खेला जाएगा और 21 मार्च(रविवार) को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।

इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट के कई और बड़े खिलाड़ी जैसे ब्रेट ली, ब्रायान लारा और केविन पीटरसन जैसे कई अन्य दिग्गज शामिल है।

टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, आइये नजर डालते है सभी टीमों पर:

इंडियन ले़जेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान।


इंग्लैंड ले़जेंड्स:

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल।


वेस्टइंडीज ले़जेंड्स:

ब्रायन लारा, पेड्रो कॉलिन्स, नरसिंह देओनारिन, टीनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, सुलेमान बेन्ने, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, विलियम पर्किंस, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन और महेंद्र नागामुटू।


श्रीलंका ले़जेंड्स:

जयसूर्या, थरंगा, दिलशान, कुलसेकरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, दम्मिका प्रसाद, हेराथ, कपुगेदरा, दुलांजना जिजेसिंघे, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवेज़ महरुफ़ मंजुला प्रसाद मलाडला मलाड।


साउथ अफ्रीका लेजेंड्स -

जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी।


बांग्लादेश लेजेंड्स:

अब्दुर रज्जाक, खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, रजीन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान और मामून उर रशीद।


रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पूरा शेड्यूल- 

सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे

5 मार्च, भारत लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

6 मार्च, श्रीलंका लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

7 मार्च, इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

8 मार्च, साउथ अफ्रीका लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स 

9 मार्च, भारत लेजेंड्स बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स 

10 मार्च, बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स 

11 मार्च, इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स 

12 मार्च, बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

13 मार्च, भारत लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स 

14 मार्च, श्रीलंका लेजेंड्स बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स 

15 मार्च, साउथ अफ्रीका लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

16 मार्च, इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

17 मार्च, सेमीफ़ाइनल 1

18 मार्च, सेमीफाइनल 2

21 मार्च, फाइनल

Advertisement

Advertisement