Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड के जख्मों पर पीटरसन ने लगाया नमक, कुछ इस तरह लिए इंग्लिश गेंदबाज़ से मजे

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड रॉबिन पीटरसन के नाम था।

Advertisement
Cricket Image for स्टुअर्ट ब्रॉड के जख्मों पर पीटरसन ने लगाया नरम, कुछ इस तरह लिए इंग्लिश बॉलर से मज
Cricket Image for स्टुअर्ट ब्रॉड के जख्मों पर पीटरसन ने लगाया नरम, कुछ इस तरह लिए इंग्लिश बॉलर से मज (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 02, 2022 • 10:44 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक ही ओवर में 35 रन खर्चे। जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के खिलाफ एक के बाद एक चौके छक्के लगाए और एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम जोड़ दिया। अब ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के नाम था, ऐसे में अब पीटरसन ने ट्वीट करते हुए ब्रॉड से मजे लिए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 02, 2022 • 10:44 PM

रॉबिन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की टांग खिंची। उन्होंने लिखा, 'अपना रिकॉर्ड टूटने से काफी दुखी हूं। लेकिन मुझे लगता है रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं।' बता दें कि पीटरसन ने मजाकियां अंदाज में स्टुअर्ट ब्रॉड को काफी बुरी तरह ट्रोल किया है क्योंकि कोई भी गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाला शख्स नहीं बनना चाहेगा।

Trending

बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 84वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने 4 चौके और 2 छक्के लूटाएं थे। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक रन दौड़कर भी प्राप्त किया। जबकि छह रन एक्सट्रा के तौर पर भारतीय टीम को मिले। ब्रॉड ने अपने पूरे ओवर में 35 रन खर्चे।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले पीटरसन के नाम था शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले रॉबिन पीटरसन ने फेंका था। साल 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए रॉबिन पीटरसन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा था। दरअसल कैरेबियाई स्टार ब्रायर लारा ने पीटरसन के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़कर पूरे 28 रन लूटे थे।

Advertisement

Advertisement