आईपीएल ऑक्शन 2018 में बदल गई इन दो भारतीय दिग्गजों की तकदीर
27 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 11 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया। केकेआर की टीम ने मनीष पांडे को राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल नहीं
27 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 11 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया। केकेआर की टीम ने मनीष पांडे को राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल नहीं किया। लाइव अपडेट आईपीएल ऑक्शन 2018
इसके अलावा रॉबिन उथप्पा को केकेआऱ की टीम ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल कर 6 करोड़ 40 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया है।
Trending
आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में यह पहला मौका होगा जब मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा की टीम अलग - अलग टीम के लिए खेलेगें।
गौरतलब है कि साल 2008 के आईपीएल में दोनों दिग्गज मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। साल 2009-10 में आरसीबी के लिए तो वहीं साल 2011 से लेकर 2013 तक दोनों खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साथ ही साल 2014 से लेकर 2017 तक आईपीएल में केकेआर की टीम के लिए खेले थे। यह पहला मौका होगा जब रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे दोनों आईपीएल में अलग- अलग टीम के लिए खेलते नजर आएगें।
Robin Uthappa and Manish Pandey had played together for same team in every IPL season in first 10 years.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 27, 2018
2008 for MI
2009-10 for RCB
2011-13 for PWI
2014-17 for KKR
From 2018, Uthappa for KKR and Pandey for SRH. Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction