भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज़ का तीसरा ;टी-20 मैच आज यानि 14 दिसंबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाना है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम मैच जीतेगी वो 2-1 से आगे हो जाएगी। भारत ने सीरीज़ का पहला टी-20 जीता था, जबकि प्रोटियाज़ ने दूसरा मैच जीता। तीसरा मैच धर्मशाला में होने वाला है, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहती है और टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
इस मैच से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी राय दी और आने वाले मैच के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी चुनी। स्टार स्पोर्ट्स के 'फॉलो द ब्लूज़' पर उथप्पा ने कहा, "मैं शुभमन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करते देखना चाहूंगा। ये थोड़ा अलग है, संजू सैमसन नंबर 3 पर, सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर और तिलक वर्मा नंबर 5 पर और फिर आगे इसी तरह।"
आगे बोलते हुए उथप्पा ने कहा, "आपके पास अभी भी हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल हैं। तो आपके आठ बल्लेबाज तय हैं और आपके पास पांच गेंदबाज हैं। मैं उस प्लेइंग इलेवन को देखना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि वो भारत के लिए आदर्श प्लेइंग इलेवन होगी। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि, जहां तक सूर्यकुमार यादव की बात है, उन्हें एक फिक्स्ड स्लॉट की ज़रूरत है। चाहे नंबर 3 हो या नंबर 4, हम जानते हैं कि आईपीएल में उन्होंने नंबर 4 पर बहुत रन बनाए हैं। उन्हें नंबर 4 पर ही खिलाना चाहिए।"