विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी से भी संन्यास लेने का फैसला किया, जिसके बाद सभी फैंस और दिग्गजों ने विराट के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से ही विराट कोहली को लगातार ही उनके साथी खिलाड़ियों से उनके टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाइयां मिल रही है, लेकिन इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे रोहित और केएल राहुल विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का इंतजार कर रहे थे।
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने हैरान जताते हुए लिखा था कि 'Shoked, लेकिन इंडियन कैप्टन के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।' वहीं साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट के दौरान विराट की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने भी विराट को एक सच्चा लीडर बताया था, साथ ही उन्होंने जो भी टीम के लिए किया उसके लिए विराट को धन्यवाद कहा था। लेकिन इन सब के बावजूद पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल इस बात का इंतजार कर रहे थे कि विराट कोहली कब टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ेंगे।