Mohammed Shami की आग उगलती बॉलिंग से घबराते हैं रोहित शर्मा, बोले - 'वो तो मुझे नेट्स में भी नहीं खेलता'
मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा नेट्स में भी उन्हें खेलना पसंद नहीं करते और उनका सामना करने से पहले ही खेलने से मना कर देते हैं।
हिमटैन के नाम से मशहूर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े-बड़े शॉट्स मारने से बिल्कुल भी नहीं कतराते, लेकिन एक ऐसा गेंदबाज़ भी है जिसके सामने हिटमैन को भी खड़े रहना बिल्कुल भी नहीं पसंद। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की।
हाल ही में मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उन्होंने ये खुलासा किया है कि रोहित शर्मा नेट्स में भी उनके खिलाफ बैटिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और टीम प्रैक्टिस के दौरान वो कई बार नेट्स में उनका सामना करने से मना कर चुके हैं।
Trending
वो बोले, 'विराट कोहली और मैं तो एक दूसरे को हमेशा चैंलेज करते हैं। वो मुझे अच्छे शॉट्स मारना पसंद करता है और मैं विराट को आउट करना पसंद करता हूं। जो एक दोस्ती होती है और जो संबंध होता है वो कॉम्पिटिशन में दिखता है। उसमें दिलचस्पी भी अच्छी रहती है, एफर्ट भी आता है और फोकस भी अच्छा होता है। मैं इसे काफी इन्जॉय करता हूं।'
Nobody likes facing Mohammed Shami in the Indian nets.
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 19, 2024
- Rohit Sharma तो Nets में मुझे Avoid करता है।
- Virat Kohli और मैं एक दूसरे से Nets में Healthy Competition रखते हैं । #MohammedShami #ViratKohli #RohitSharma
pic.twitter.com/qtg9GwT6n2
मोहम्मद शमी ने विराट के बाद रोहित के ऊपर बात की। वो आगे बोले, 'रोहित तो पहले ही कह देता है कि मैं इसे खेलना पसंद नहीं करता। वो तो मुझे खेलने से पहले ही मना कर देता है।' आपको बता दें कि शमी और रोहित काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन जब क्रिकेट के मैदान पर वो आपस में भिड़ते हैं तो एक दूसरे पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाते।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
रोहित और शमी का आईपीएल में अब तक 12 बार आमना सामना हुआ है जिसके दौरान रोहित ने शमी की 58 बॉल पर 65 रन बनाए हैं। हिटमैन ने शमी की बॉल पर सिर्फ 7 चौके और 2 छक्के मारे हैं और इसी बीच वो 3 बार शमी का शिकार बने हैं। शमी के खिलाफ रोहित का औसत 21 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 112 का रहा है।