India vs Bangladesh: रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे पर अब सस्पेंस गहराता जा रहा है। भारत सरकार की मंजूरी में देरी और बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह दौरा फिलहाल टलता नजर आ रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाला वनडे और टी20 सीरीज का दौरा अब समय पर होता नहीं दिख रहा है। इस दौरे को खास इसलिए माना जा रहा था क्योंकि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी का पहला मौका था। दोनों सीनियर खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।
लेकिन अब खबर है कि बांग्लादेश दौरे को राजनीतिक वजहों से स्थगित किया जा सकता है। भारत सरकार से इस दौरे के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में यह सीरीज आगे के लिए टल सकती है और रोहित-विराट अब सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही एक्शन में दिख सकते हैं।