Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया, 21 दिनों के लॉकडाउन में कैसे रख रहे हैं खुद को फिट

मुंबई, 27 मार्च| भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं। रोहित बाकी के लोगों की तरह की ही इस समय घर में बंद है क्योंकि भारत

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2020 • 11:25 AM

मुंबई, 27 मार्च| भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं। रोहित बाकी के लोगों की तरह की ही इस समय घर में बंद है क्योंकि भारत सरकार ने इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। रोहित ने कहा कि वह इस समय फिट रहने के लिए सीढ़ी उतरने-चढ़ने का काम कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2020 • 11:25 AM

रोहित ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से बातचीत में कहा, "फिट रहना काफी मुश्किल काम है। मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं। हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं। मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन। साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं।"

Trending

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं। मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं। जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ। मैं आईपीएल के लिए तैयार था।"

रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
 

Advertisement

Advertisement