Advertisement

रोहित शर्मा ने शेयर किया मजेदार वाकया,जब गब्बर मैदान पर जोर-जोर से गाना गाने लगा था,देखें Video

नई दिल्ली, 6 जून| शिखर धवन और रोहित शर्मा कई वर्षों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं। यह दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं।

Advertisement
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 06, 2020 • 10:26 AM

नई दिल्ली, 6 जून| शिखर धवन और रोहित शर्मा कई वर्षों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं। यह दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने धवन की मैदान पर ही गाना गाने की एक घटना को साझा किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 06, 2020 • 10:26 AM

रोहित ने कहा, "हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे। मैं पहली स्लिप में खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप में। अचानक वह जोर-जोर से गाना गाने लगे। गेंदबाज रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल हैरान हो गए। वह समझ नहीं पाए की आवाज कहां से आ रही है।"

Trending

उन्होंने कहा, "हो सकता हूं कि मैं इस समय उस तरह का मजाकिया नहीं लग रहा होऊंगा, लेकिन जब यह मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे।"

बीसीसीआई ने इस एपिसोड का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "जब जटजी और हिटमैन बात करें तो सिर्फ मनोरंजन के सिवाए कुछ नहीं होता।"
 

Advertisement

Advertisement