मेलबर्न में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ तो फ्लॉप रहे लेकिन इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम की लाज बचा ली।
इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों से लड़ने का दम दिखाया लेकिन किस्मत का भी भरपूर साथ पाया। शान मसूद को अगर किस्मत का साथ ना मिला होता तो शायद पाकिस्तान 159 तक ना पहुंच पाता। दरअसल, हुआ ये कि शान मसूद ने पारी के 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन शॉट मिसटाइम हो गया।
मसूद के बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी देर हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि मसूद कैच आउट हो जाएंगे लेकिन स्पाइडर कैम ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया। मसूद आसानी से कैच आउट हो रहे थे लेकिन गेंद स्पाइडर कैम से टकरा गई और मसूद बच गए। नियम के अनुसार, स्पाइडर कैम से टकराने पर गेंद को डेड माना जाता है।
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) October 23, 2022
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) October 23, 2022