आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों मे 185 रन लगाए लेकिन मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को मामूली बनाते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये मुंबई के लिए भी एक विशेष जीत थी क्योंकि स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ 19000 युवा लड़कियां भी ये मैच देखने के लिए मौजूद थी। इतना ही नहीं। इस शानदार जीत के बाद एक ऐसा मजेदार नजारा देखने को मिला जो शायद आप दोबारा कभी ना देख पाएं। मैच के खत्म होने के बाद बाउंड्री पर जहीर खान एक इंटरव्यू कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन की अगुवाई में मुंबई की टीम जश्न में इतना डूबी हुई थी कि उन्होंने जहीर खान को भी नहीं छोड़ा।
अपने घर पर छह विकेट से जीत के बाद मुंबई के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और मालिकों सहित पूरी टीम ने वानखेड़े स्टेडियम के चारों ओर घूमकर जीत का जश्न मनाया। भारत के पूर्व क्रिकेटर ज़हीर, जो पहले एमआई कोचिंग यूनिट का हिस्सा थे, केकेआर के खिलाफ मुंबई की जीत का रिव्यू कर रहे थे लेकिन जैसे ही एमआई खिलाड़ियों का ग्रुप उनके पीछे से गुजरा, रोहित और ईशान ने जहीर को इंटरव्यू में रोका और अपने साथ जीत का जश्न मनाने के लिए ले गए।
#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPLpic.twitter.com/4MX4PrfMHS
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023