India vs South Africa 3rd ODI Highlights: विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (106) के शतक की मदद से 270 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (116*) के नाबाद शतक और रोहित शर्मा (75) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
Too easy for India! Series wrapped up.INDvsSA TeamIndia pic.twitter.com/HmkxCZ044w CRICKETNMORE (cricketnmore) December 6, 2025
शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रयान रिकल्टन सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ओवर में आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। बावुमा ने 48 रन बनाए और अच्छी लय में दिखे।
डी कॉक ने यहां से एक छोर संभाले रखा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 23वां और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड सातवां शतक लगाने में ज़रा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने 89 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।