लाइव मैच में ईशान किशन पर भड़के रोहित शर्मा, किशन के 1 रन बनाते ही कर दिया Declare
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे और उनकी नाराजगी का कारण ईशान किशन थे जिन्होंने 1 रन बनाने के लिए 20 गेंदें ले ली।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 271 रनों की विशाल बढ़त के साथ ही पारी घोषित कर दी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने ये मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया। इस मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इन सबके बीच तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा का पारा उस समय बढ़ गया जब ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। दरअसल, रोहित जल्द से जल्द पारी घोषित करना चाहते थे लेकिन वो चाहते थे कि ईशान अपना पहला टेस्ट रन बना ले लेकिन ईशान ने अपना पहला टेस्ट रन बनाने के लिए 20 गेंदें खर्च कर दी जिसके बाद रोहित शर्मा डेब्यूटेंट ईशान किशन पर काफी नाराज दिखे।
Trending
ईशान ने जैसे ही अपना एक रन बनाया वैसे ही रोहित ने भारतीय पारी घोषित कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में 19 डॉट गेंदें खेलीं। ये नजारा देखकर गुस्साए रोहित ने ड्रेसिंग रूम से ही उन्हें डांटा और किशन को रन बनाने के लिए कहा। उन्होंने 20वीं गेंद पर अपना पहला रन मारा, जिससे रोहित को पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Rohit signalled Ishan to get a run on his debut so he can declare pic.twitter.com/BAaM4khIe7
— Abhishek (@be_mewadi) July 14, 2023
Rohit was not happy with Ishan approach pic.twitter.com/0ku7Ha9vzg
— Krish (@KrishK74) July 14, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
मैच के बाद भी रोहित ने कहा कि वो चाहते थे कि ईशान अपना पहला रन बना ले और फिर वो पारी घोषित करें। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें दूसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप पर होंगी जबकि वेस्टइंडीज के लिए आगे की राह भी आसान नहीं है। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भी माना कि उनके बल्लेबाजों ने ही उनकी लुटिया डूबोने का काम किया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के कप्तान ने ये भी कहा कि बल्लेबाजी के फ्लॉप होने का बड़ा कारण वो खुद भी थे क्योंकि उन्हें एक कप्तान होने के नाते आगे से रन बनाने चाहिए थे।