टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 51वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बाद क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी। भारत सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत ने इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया।
इस मैच के दौरान कई ऐसे पल भी देखने को मिले जो शायद भारतीय फैंस आगे आने वाले मैचों में दोबारा नहीं देखना चाहेंगे। इस मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार तब होना पड़ा जब उन्होंने मिचेल मार्श का आसान सा कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की। पंत की ढीली फील्डिंग देखकर रोहित अपना संयम नहीं रख पाए और उन पर चिल्ला पड़े। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92(41) रन कप्तान रोहित के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 31(16) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। शिवम दुबे ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया।
rohit sharma reaction on pant after catch drop pic.twitter.com/Lti0Nb6kwx
— Bewada babloo (@babloobhaiya3) June 24, 2024