Rohit Sharma and Ishan Kishan: भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल और ईशान किशन के साथ एक इंटरव्यू भी किया।
रोहित शर्मा को अक्सर इंटरव्यू के दौरान मस्ती करते हुए कई बार देखा जा चुका है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब रोहित शुभमन गिल से बात कर रहे थे तो वो कुछ सीरियस अंदाज़ में सवाल पूछते दिखे लेकिन जब बारी ईशान किशन की आई तो रोहित ने उनके मज़े लेने शुरू कर दिए। इस दौरान रोहित ने ईशान से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर सभी लोटपोट हो गए। दरअसल, रोहित शर्मा, ईशान किशन के साथ-साथ शुभमन गिल भी 200 क्लब में शामिल हो गए हैं और इसीलिए ये तीनों साथ में इंटरव्यू कर रहे थे।
इस इंटरव्यू के आखिर में रोहित शर्मा ने ईशान की टांग खींचते हुए सवाल किया, यार ईशान तुमने 200 बनाकर भी पिछले 3 मैच नहीं खेले?