Rohit Sharma, Axar Patel climb in ICC ODI player rankings ()
दुबई, 2 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर सोमवार को जारी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल को करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग प्राप्त हुई है।
रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में अपने शानदार शतकीय प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
आईसीसी में वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर उठते हुए रोहित ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।