आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और ये 3 छक्के लगाने के साथ ही हिटमैन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
रोहित शर्मा आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले पहले और इकलौते भारतीय बन गए हैं। इसके साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब हिटमैन से आगे सिर्फ एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल हैं। आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 251 छक्के दर्ज हैं जिसे रोहित आने वाले मैचों में तोड़ सकते हैं।
वहीं, अगर क्रिस गेल की बात करें तो रोहित को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी बहुत इंतजार करना होगा। क्रिस गेल के नाम पर आईपीएल में 357 छक्के दर्ज हैं और फिलहाल गेल तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है। वहीं, अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आईपीएल में रोहित शर्मा (250) के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं।