रोहित शर्मा का अर्धशतक, लगातार 2 मैच में अर्धशतक जमाकर बना दिया ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
28 जनवरी। 243 रन का पीछा करने उतरी तीसरे वनडे में भारतीय टीम लक्ष्य का करीब पुहुंच रही है। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच
28 जनवरी। 243 रन का पीछा करने उतरी तीसरे वनडे में भारतीय टीम लक्ष्य का करीब पुहुंच रही है। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Trending
रोहित शर्मा लिस्ट ए क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं और साथ ही तेजी से लिस्ट ए क्रिकेट में 10000 रन बनानें वाले रोहित भारत के चौथे बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्म ने 260 पारियों में ऐसा कमाल किया है। पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 219 पारियों में लिस्ट ए क्रिकेट में 10000 रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है। गांगुली ने 252 और महान सचिन ने 257 पारियों में 10000 रन लिस्ट ए क्रिकेट में पूरे किए थे।
Rohit Sharma becomes the 10th Indian to complete 10000 runs in List A cricket.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 28, 2019
Fastest to 10000 List A runs among Indians:
219 inns - Virat Kohli
252 inns - Sourav Ganguly
257 inns - Sachin Tendulkar
260 inns - Rohit Sharma#NZvIND