टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली से भी निकले आगे ! Images (twitter)
2 फरवरी। पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 21वां अर्धशतक जमाया। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा के नाम 25 दफा 50 प्लस के स्कोर बनानें का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं कोहली ने ऐसा कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में 24 मौके पर किए हैं। मार्टिन गप्टिल ने यह कमाल 17 मौकों पर किए हैं।
रोहित शर्मा ने 35 गेंद पर अर्धशतक जमाया जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। गौरतलब है कि आजे मैच में विराट कोहली रेस्ट कर रहे हैं और रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।