रोहित शर्मा की तूफानी पारी, केवल 40 गेंद पर बनाए इतने सारे रन !
29 जनवरी। रोहित शर्मा ने हैमिल्टन टी-20 में केवल 23 गेंद पर अर्धशतक जमाकर कीवी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की है। रोहित शर्मा 40 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 6 चौके और 3
29 जनवरी। रोहित शर्मा ने हैमिल्टन टी-20 में केवल 23 गेंद पर अर्धशतक जमाकर कीवी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की है। रोहित शर्मा 40 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के जमाए।
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन बनानें वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 219 इंटरनेशनल पारियों में बतौर ओपनर 10000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं। रोहित से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 214 इंटरनेशनल पारियों में बतौर ओपनर 10000 रन बनाए थे।
Trending
Indian openers with 10,000-plus international runs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 29, 2020
Virender Sehwag
Sachin Tendulkar
Sunil Gavaskar
Rohit Sharma*#INDvNZ
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के द्वारा बनाए गए 65 रन न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर है। रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में यह 20वां अर्धशतक है।
Fastest fifties for Rohit Sharma in T20Is: (Balls faced)
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 29, 2020
22 v West Indies, Lauderhill, 2016
23 v Bangladesh, Rajkot, 2019
23 v West Indies, Mumbai, 2019
23 v New Zealand, Hamilton, 2020*#INDvsNZ