Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते शुक्रवार, 30 मई को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 50 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ हिटमैन ने क्रिस गेल (Chris Gayle) का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी 81 रनों की इनिंग में 4 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि हिटमैन मुंबई इंडियंस के लिए 235 टी20 मैचों में 267 छक्के जड़ चुके हैं, जिसके साथ ही उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ा है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 263 छक्के मारे।
ये भी जान लीजिए कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित शर्मा से ऊपर सिर्फ एक ही खिलाड़ी मौजूद है जो कि टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली हैं। किंग कोहली ने टी20 फॉर्मेट में RCB के लिए 305 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है, जो कि किसी भी बैटर द्वारा किसी एक टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में ठोके गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।