Advertisement
Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी कर के रचा इतिहास, तोड़ा रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Bowling) ने रविवार (4 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी में हाथ आजमाए। रोहित ने दो ओवर...

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 04, 2024 • 18:18 PM
Rohit Sharma breaks R Ashwin’s Record in second odi vs sri lanka
Rohit Sharma breaks R Ashwin’s Record in second odi vs sri lanka (Image Source: Twitter)

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Bowling) ने रविवार (4 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी में हाथ आजमाए। रोहित ने दो ओवर डाले औऱ बिना कोई विकेट लिए 11 रन दिए। रोहित ने पारी का 39वां और 41वां ओवर डाला। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

रोहित भारत के लिए वनडे में गेंदबाजी करने वाली तीसरे सबसे उम्रदराज स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 37 साल 96 दिन की उम्र में ऐसा किया। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 37 साल 21 दिन की उम्र में ऐसा किया था। 

Trending


इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (38 साल 329 दिन) पहले और वेंकटराघवन (37 साल 351 दिन) दूसरे नंबर पर हैं। 

बता दें कि इस मुकाबले से पहले रोहित ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी की थी। उन्होंने अपने वनडे करियर में अभी तक 9 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट रहा है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाज लगातार दूसरी पारी में ऑलआउट करने में असफल रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। रोहित के अलावा अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे का भी खाता खाली रहा।

टीमें:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
 
 

Advertisement

Advertisement