भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार 'मुंबई का राजा' कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग उन्हें इस तरह से चाहेंगे और यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। बचपन में जब वह सिर्फ रणजी टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब ये सब सोचना भी पागलपन जैसा लगता था।
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना और लगातार शानदार प्रदर्शन करना उनके संघर्ष और मेहनत की मिसाल है।
रोहित शर्मा ने हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार से बातचीत में 'मुंबई का राजा' कहे जाने पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “लोगों का प्यार बहुत मायने रखता है। मैं इसे हल्के में नहीं ले सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। 16 साल की उम्र में मैं रणजी टीम में जगह बनाने की सोच रहा था, उस वक्त ये सब दूर की बात थी, तब ये सब सोचना भी पागलपन जैसा होता।”