Rohit Sharma breaks unwanted record of most single digit score by any batsman in IPL history (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलावर को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित इस मुकाबले में 10 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाकर युवा रवि बिश्नोई का शिकार बने।
रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पह आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन के आईपीएल करियर में यह 59वीं बार है जब वह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
इस मामले में रोहित ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा, जो अब तक आईपीएल में 58 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा (51) और सुरेश रैना (51) हैं।