यो- यो टेस्ट में पास होते ही रोहित शर्मा हुए गुस्सा, आलोचना करने वालों पर गरजे Images (google search)
20 जून। काफी दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि शायद रोहित शर्मा यो- यो टेस्ट में फेल हो जाएंगे। लेकिन 20 जून को हुए यो- यो टेस्ट में रोहित शर्मा पास हो गए और क्रिकेट फैन्स को बड़ी खुशखबरी है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के यो- यो टेस्ट में पास और फेल होने की चर्चा खुब जोरो से चल रही थी और साथ ही कईयों का कहना था कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से स्पेशल अनुरोध किया था कि उनका यो- यो टेस्ट 20 जून को किया जाए।
ऐसे में रोहित शर्मा ने यो- यो टेस्ट में पास होने के बाद उन सभी बातों को लेकर एक सख्त ट्विट किया है। रोहित शर्मा ने लिखा कि बीसीसीआई ने जो नियम हर खिलाड़ी के लिए बनाए हैं वही नियम मेरे लिए भी है।