India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। जेफरी वांडरसे की गेंद पर पथुम निसांका को कैच थमाकर रोहित पवेलियन लौटे। इस सीरीज में रोहित का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है।
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए गैं। रोहित का ओपनिंग करते हुए 121वां पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस रोल में खेलते हुए 120 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
Most 50+ Scores for India as Opener
— (@Shebas_10dulkar) August 4, 2024
121 -
120 - Sachin Tendulkar
101 - Sunil Gavaskar
101 - Virender Sehwag
79 - Shikhar Dhawan#INDvSL