भारतीय क्रिकेट टीम के करिश्माई कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी से, बल्कि अपने मज़ेदार और ज़िंदादिल स्वभाव से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक एक जोड़े के वेडिंग फोटोशूट के दौरान शामिल होकर ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर डांस करते नज़र आए।
ये अनोखा पल उस जोड़े के लिए किसी सपने से कम नहीं था। हैरान जोड़े ने बाद में कहा, “ये हमारे जीवन का सबसे यादगार पल था। हमें यकीन ही नहीं हुआ कि रोहित शर्मा हमारे फोटोशूट का हिस्सा बन जाएंगे।” इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोगों ने रोहित के इस प्यारे अंदाज़ की जमकर तारीफ की है। मैदान पर अपने शांत और समझदार नेतृत्व के लिए मशहूर रोहित, मैदान के बाहर भी अपने ह्यूमर और विनम्रता से लोगों का दिल जीत लेते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी है। वो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मैदान पर नेट प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। फिटनेस पर ध्यान देने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले काफी मेहनत की थी और अब वो पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज़ में रोहित शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने तीन मैचों में 101.00 की औसत से 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
A newly engaged couple was doing their wedding shoot, and when Rohit saw them while working out, he played the song "Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai" on his speaker and started dancing.
— (@rushiii_12) November 10, 2025
The way Couple said "ye to moment ho Gaya"
bRO made their wedding more special pic.twitter.com/E8TefTYAv9