VIDEO: जब लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा और केदार जाधव मे लगाए ठुमके
24 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2- 1 की बढ़त बना ली है। भारत के तरफ से कोहली ने 154 रन और साथ ही धोनी
24 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2- 1 की बढ़त बना ली है। भारत के तरफ से कोहली ने 154 रन और साथ ही धोनी ने 80 रन की लाजबाव पारी खेली।
भारत के इस दिग्गज ने कोहली को बताया धोनी से भी बड़ा फीनिशर..
तीसरा वनडे कुल मिलाकर भारत के लिए कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने जैसा रहा तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। हालांकि अंतिम क्षणों में न्यूजीलांड के बल्लेबाजों ने स्कोर को 250 के पार कर लिया लेकिन शुरूआत में जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया था वो शानदार था।
Trending
धोनी के फैन्स को "रील धोनी" ने दी बड़ी चुनौती, ऐसा कर सुशांत ने साबित किया वो हैं धोनी के जबरा फैन
इस मैच में भारत के फील्डिंग भी कमाल की रही थी। भारत के फील्डरों ने भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
लेकिन क्रिकेट फैन्स को तीसरे वनडे में कई यादगार लम्हें देखने को मिले। एक तरफ जहां भारत की बल्लेबाजी में धोनी और कोहली ने कमाल दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी
लेकिन क्रिकेट फैन्स को नहीं भूलने वाला लम्हा देखने को उस समय मिला जब न्यूजीलैंड की पारी के 40वें ओवर में रोहित शर्मा और केदार जाधव लाइव मैच के दौरान एक दूसरे के साथ डांस करने लगे। यह एक ऐसा नजारा था जिसे देखकर ना सिर्फ कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर हैरान रह गए बल्कि क्रिकेट फैन्स इस नजारें को देखकर खुशी से झुम उठे।
4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच 26 अक्टूबर को धोनी के होम ग्राउंड रांची पर खेला जाना है.. जिसको लेकर धोनी के घरेलू फैन्स काफी तदाद में मैच देखने के लिए पहुंचने वाले हैं।
यहां देखिए वो मजेदार वीडियो..
Rohit sharma dancing in a live match ! #Indvsnz pic.twitter.com/WSOmSOl4QJ
— Gautam Gambhir (@cricketworms) October 23, 2016