Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ रचा इतिहास, कप्तानी में धोनी के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। वहीं रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap January 14, 2024 • 22:33 PM
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ रचा इतिहास, कप्तानी में धोनी के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ रचा इतिहास, कप्तानी में धोनी के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)- शिवम दुबे (Shivam Dube) के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। वहीं ये मैच जीतते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामलें में एमएस धोनी की बराबरी कर ली। इसके अलावा रोहित ने बतौर कप्तान 12 टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की। ये किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है। 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत का स्वाद चखा है।धोनी को 28 में हार मिली है और एक मैच टाई और 2 का रिजल्ट नहीं निकल सका है। वहीं रोहित की कप्तानी में भारत ने 53 मैचों में से 41 में जीत हासिल की है। वहीं 12 में हार मिली है। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 134 के साथ दूसरे स्थान पर हैं, उनके बाद उनके टीम के साथी जॉर्ज डॉकरेल 128 काबिज हैं। 

Trending


पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम  20 ओवरों में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। गुलबदीन नायब ने 57(35), नजीबुल्लाह जादरान ने 23(21), मुजीब उर रहमान ने 21(9) और करीम जनत ने 20(10) रन की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मैच को 15.4 ओवर में 173 रन बनाकर और 4 विकेट खोकर जीत लिया। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 68(34), शिवम दुबे 63(32)* और विराट कोहली ने 29(16) रन की पारियां खेली। जायसवाल और शिवम ने 92 (42) रन की साझेदारी निभाई। जायसवाल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 57 (28) रन की साझेदारी निभाई। करीम जनत ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 


Cricket Scorecard

Advertisement