Rohit Sharma fans Angry Reaction : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है लेकिन अब वनडे टीम का कप्तान बदल चुका है। जी हां, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कैप्टन चुना गया है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने की खबर ने फैंस को हैरान और नाराज़ कर दिया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस दौरे के लिए टीम की सूची जारी की, जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान की भूमिका से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, वो बतौर ओपनर टीम में बने रहेंगे, लेकिन फैंस इस उनकी कप्तानी छीने जाने से काफी निराश हैं।
सोशल मीडिया पर कई फैंस ने बीसीसीआई के इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि रोहित का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है और ये उनका सबसे सफल फॉर्मेट है। हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाना कई फैंस को नाइंसाफ़ी लग रहा है।