भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले रांची पहुंच चुके हैं। जैसे ही वो रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे, एक दिलचस्प पल सामने आया जब पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के जॉइंट सेक्रेटरी, शाहबाज़ नदीम ने उनका स्वागत किया। रोहित का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में नदीम को देखकर रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, “अरे, ये तो हमारा दोस्त है, ये तो हमारा देखभाल कर रहा है।” उनकी ये बात न केवल उनके और नदीम के बीच की दोस्ती को दर्शाती है, बल्कि ये वीडियो फैंस को भी हंसाने का काम कर गई। एयरपोर्ट पर रोहित खुश और आरामदायक दिखे और उन्होंने वहां मौजूद फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया।
रांची में उनका स्वागत करने के लिए जमा हुए फैंस ने उनका जोश बढ़ाया, और इसके बाद रोहित ने अपनी टीम की वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटने का फैसला किया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी वनडे सीरीज़ के लिहाज से ये पल टीम की मानसिक स्थिति को हल्का और सकारात्मक बनाए रखने में मददगार साबित हुआ।
Rohit Sharma to Shahbaz Nadeem at Ranchi airport when he comes to receive him : "Are bhai ye to hamara dost hai, ye to hamara dekhbhal Kara hai"
— (@rushiii_12) November 27, 2025
Rohit Sharma what a character pic.twitter.com/41iANBDDST