टूट गए हिटमैन, डगआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में भी बहे दर्द भरे आंसू
सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद रोहित शर्मा बेहद भावुक दिखे। रोहित शर्मा खुद को संभाल नहीं सके और बेहद दुख में नज़र आए।
एडिलेड के मैदान पर इंडिया को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इंडियन कैप्टन बेहद दुख में नज़र आए। मैच के बाद रोहित शर्मा की कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह डगआउट में उदास बैठे दिखे। उनके चेहरे पर निराशा और उदासी थी। इतना ही नहीं अब यह खबर तक आ रही है कि डगआउट में उदास नज़र आए कप्तान रोहित ड्रेसिंग रूम में भी खुद को संभाल नहीं सके और वहां भी उनकी आंखें नम हो गई।
इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते हुए कहा कि हमारी टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला और हमने जितना हार्ड वर्क किया उस पर हमे गर्व होना चाहिए। लेकिन इसी बीच जब रोहित शर्मा को स्पीच देनी थी तब वह कुछ बोलने की स्थिती में नहीं थे। ड्रेसिंग रूम में रोहित के आंसू निकल आए जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभाला।
Trending
Rohit Sharma #Cricket #T20WorldCup #ENGvIND #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/hXuqzzLIuh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 12, 2022
इस भावूक पल के बाद रोहित ने खूद को संभाला और सभी का धन्यवाद किया। हिटमैन का मानना था कि टीम ने पिछले तीन हफ्तों में अच्छा खेल दिखाया। बता दें कि टीम के कुछ सदस्य ऐसे भी है जिनके अनुसार उन्होंने रोहित शर्मा को इससे पहले कभी भी इतना इमोशनल होते नहीं देखा जितना वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद हुए।
ये भी पढ़ें: 'बिलियन डॉलर वाली इंडस्ट्री पीछे रह गई और हम आगे निकल गए': रमीज राजा
#RohitSharma My man is fully broken stay strong Ro
— Raghav (@Iamragha45) November 11, 2022
We are always with u #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/cjm5Mm9ARa
I know it seems hard sometimes but remember one thing; Through every dark night, there's a bright day after that. So no matter how hard it gets, stick your chest out, keep ya head up... and Cheer up !! #RohitSharma pic.twitter.com/B6jtlJv8ef
— jack-Ahmed.hitman (@fatherofbola) November 11, 2022
ये भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेला अपना आखिरी वर्ल्ड कप, बड़े टूर्नामेंट में अब नहीं आएंगे नज़र
बता दें कि इससे पहले साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित की आंखे झलक उठी थी। इस वर्ल्ड कप में रोहित अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में थे। हिटमैन ने टूर्नामेंट में 5 शतक जड़े थे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने इंडिया को सेमीफाइनल मैच में हराया। इस हार के बाद रोहित का दर्द उनकी आंखें में देखने को मिला। रोहित दुख में दिखे थे।