VIDEO: रोहित शर्मा ने बदली प्रथा, किसी यंग खिलाड़ी को नहीं बल्कि DK को थमा दी ट्रॉफी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
भारतीय टीम (Team India) ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल करके तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने ट्रॉफी उठाई और इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एमएस धोनी के समय से ही देखा जा रहा था कि टीम इंडिया अगर कोई भी सीरीज जीतती थी तो उसके बाद सबसे युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी थमा दी जाती थी लेकिन रोहित शर्मा ने सालों से चली आ रही इस प्रथा को तोड़ दिया।
इस सीरीज के बाद जब ट्रॉफी उठाने की बात आई तो हिटमैन ने किसी युवा खिलाड़ी की बजाय टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को ट्रॉफी थमा दी। हालांकि, जब कार्तिक को ट्रॉफी उठाने की जिम्मेदारी दी जा रही थी तो वो पहले तो भागते दिखे लेकिन बाकी खिलाड़ियों की जिद्द के आगे उन्होंने ट्रॉफी पकड़ ली। इस मजेदार पल के दौरान साथी खिलाड़ियों ने खासकर हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ खूब मस्ती की।
Trending
इस पूरी घटना का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स निकलकर भी सामने आए हैं। विराट कोहली ने एशिया कप के अपने फॉर्म को इस सीरीज में भी जारी रखा। जबकि सूर्यकुमार हमेशा की तरह टीम के भरोसेमंद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ बनकर उभर रहे हैं।
Winners Are Grinners!
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
That moment when #TeamIndia Captain @ImRo45 received the #INDvAUS @mastercardindia T20I series trophy from the hands of Mr. @ThakurArunS, Treasurer, BCCI. pic.twitter.com/nr31xBrRBQ
Also Read: Live Cricket Scorecard
अब टीम इंडिया को सिर्फ अपनी बॉलिंग में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के आने के बाद भी टीम इंडिया की बॉलिंग बहुत कमजोर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेिलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में तो बुमराह ने भी अपने 4 ओवरों में 50 रन लुटवा दिए। ऐसे में आप बाकी गेंदबाज़ों से क्या ही उम्मीद करेंगे