नई दिल्ली, 18 अगस्त| भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश की गई है। रोहित के अलावा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैम्पियन मानिका बत्रा और 2016 रियो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थांगावेलू के नाम की भी सिफारिश की गई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अवॉर्ड समिति की मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक हुई, जिसमें इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की गई। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
अब तक सिर्फ तीन क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को ही यह सम्मान मिला है।
रोहित ने 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 648 रन बनाए थे। वहीं, विनेश, एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया है। विनेश 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं।