आईपीएल 2022 के 65वें मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से एक बार फिर से पुराने हिटमैन की झलकियां दिखाई लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे। हैदराबाद के खिलाफ 194 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने मुंबई को आतिशी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।
इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। रोहित की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन चार छक्कों में से सबसे खूबसूरत छक्का उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लगाया जब उन्होंने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। रोहित का ये छक्का सीधा मुंबई के डगआउट में जाकर गिरा।
वहीं, हिटमैन का ये सिक्स देखकर स्टैंड में बैठी सारा तेंदुलकर और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी खुशी से खिलखिला उठी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, रोहित के फैंस को एक बार फिर से मलाल होगा कि वो एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।