बीसीसीआई ने अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीनों फॉर्मेट्स की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 वनडे और टेस्ट तीनों ही टीमों में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई, जिसका कारण उनका चोटिल होना बताया गया है। उनकी जगह टीम को केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रैस रिलीज में कहा गया है कि रोहित शर्मा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बता दें कि 18 अक्टूबर को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे। उनकी जगह मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बताया था कि हिटमैन की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया है। इसके बाद रोहित ने मुंबई के लिए अगले दो मैच नहीं खेले।
लेकिन टीम के ऐलान के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वारों के साथ एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें रोहित प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं।