रोहित शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर,लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए करते दिखे बैटिंग प्रैक्टिस,देखें VIDEO
बीसीसीआई ने अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीनों फॉर्मेट्स की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 वनडे और टेस्ट तीनों ही टीमों में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को
बीसीसीआई ने अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीनों फॉर्मेट्स की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 वनडे और टेस्ट तीनों ही टीमों में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई, जिसका कारण उनका चोटिल होना बताया गया है। उनकी जगह टीम को केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रैस रिलीज में कहा गया है कि रोहित शर्मा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बता दें कि 18 अक्टूबर को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे। उनकी जगह मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बताया था कि हिटमैन की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया है। इसके बाद रोहित ने मुंबई के लिए अगले दो मैच नहीं खेले।
Trending
लेकिन टीम के ऐलान के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वारों के साथ एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें रोहित प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने पोस्ट करते हुए लिखा, “ बस हम जो देखना पसंद करते हैं ! आज की ट्रेनिंग के दौरान में एक्शन में हिटमैन”
seconds of RO in full flow!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/65ajVQcEKc
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 26, 2020पोस्ट की गई वीडियो में रोहित शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और नेट्स में बिना किसी परेशानी के बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्हें फिटनेस को लेकर कोई परेशान नहीं है।
टीम में जगह ना मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईपीएल 2020 से भी बाहर हो जाएंगे। लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से अब तक अपने कप्तान को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है।
Either the selectors have no clue on a player's fitness or #IPLinUAE has taken priority than Team India's tour to Australia. @ImRo45 has hit the nets and practicing just a hour after national selectors omitted him as injured!!@mipaltan https://t.co/BHd9vVrulE
— G. S. Vivek (@GSV1980) October 26, 2020मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच 28 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी। यह देखने वाली बात होगी कि रोहित इस मैच में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।