'रोहित शर्मा महान खिलाड़ी नहीं हैं, विराट कोहली होते तो समझ आता', संजय मांजरेकर के बयान से मचा बवाल
सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को बाहर किए जाने के बाद संजय मांजरेकर ने एक सवाल उठाया है कि उनके बाहर होने को लेकर इतना सस्पेंस क्यों बनाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को बाहर किए जाने के बाद कुछ क्रिकेट पंडित हैरान हैं लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक सवाल उठाया है कि उनके बाहर होने को लेकर इतना सस्पेंस क्यों बनाया गया। मांजरेकर इस समय सोशल मीडिया पर अपने इस बयान की वजह से छाए हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पहला टेस्ट मिस करने के बाद रोहित ने टीम में वापसी की लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने दौरे पर 6.2 की औसत से 3, 6, 10, 3 और 9 के स्कोर दर्ज किए। ऐसे में चौथे टेस्ट के बाद से ही कुछ लोगों ने रोहित को संन्यास लेने की सलाह देनी शुरू कर दी जबकि कुछ लोगों ने उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर करने की मांग की और आखिरकार रोहित ने खुद आखिरी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया लेकिन संजय मांजरेकर इस बात से खफा दिखे कि रोहित को बाहर रखने की खबर टॉस तक क्यों छुपाई गई।
Trending
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "रोहित ने अच्छी तरह से आराम किया है। मुझे भारतीय क्रिकेट संस्कृति, गुप्त संचालन से समस्या है। रोहित एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं है, जो अपने बहिष्कार को रहस्यमय बनाए रखें। मैं समझ सकता हूं अगर ये विराट कोहली होते। लेकिन रोहित ने 60 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक विदेशी शतक और सिर्फ़ 40 की औसत है। मुझे समझ नहीं आता कि ये इतना रहस्यमय क्यों होना चाहिए।"
Sanjay Manjrekar raises concerns over Rohit Sharma's puzzling omission from the Sydney Test! pic.twitter.com/u8Tp1u7CYb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। हालांकि, घर से बाहर उनका औसत 31.01 (दो शतक) और SENA देशों में 27.95 (एक) रह गया है। ऐसे में मांजरेकर के इस बयान से सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ फैंस मांजरेकर को ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस मांजरेकर की बात से सहमति भी जता रहे हैं।