Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ईशान किशन के रॉकेट शॉट से टकराए रोहित, नज़ारा देखकर रितिका सजदेह की बढ़ी टेंशन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने एक ऐसा शॉट लगाया जिस पर रोहित शर्मा चोटिल होने से बच गए। हालांकि, इस शॉट पर किशन को चौका भी मिल सकता था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 18, 2023 • 20:55 PM
Cricket Image for VIDEO: ईशान किशन के रॉकेट शॉट से टकराए रोहित, नज़ारा देखकर रितिका सजदेह की बढ़ी
Cricket Image for VIDEO: ईशान किशन के रॉकेट शॉट से टकराए रोहित, नज़ारा देखकर रितिका सजदेह की बढ़ी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावरप्ले में तेज़ शुरुआत देकर उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 28  रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने।

हालांकि, रोहित के आउट होने से पहले एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसने मुंबई इंडियंस के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी। मैच की शुरुआत में ही ईशान किशन ने एक सीधा शॉट लगाया जिस पर रोहित शर्मा चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। ये घटना मैच के चौथे ओवर में हुई जब मार्को जानसन की ओवरपिच डिलीवरी पर ईशान ने  मिड ऑफ की ओर जोर से सीधा शॉट मारा, लेकिन रोहित इस शॉट के सामने आ गए और गेंद सीधा रोहित के पैड पर जा लगी।

Trending


रोहित ने इस शॉट से बचने का प्रयास किया था लेकिन वो असफल रहे और जैसे ही गेंद उनके पैड पर लगी वो नीचे गिर गए। इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी स्टैंड्स में थीं और अपने पति को दर्द से छटपटाते हुए देखकर वो भी चिंतित नजर आईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वो तो अच्छा हुआ कि ये शॉट रोहित के शरीर के किसी और हिस्से पर नहीं लगा वरना मुंबई को ये शॉट काफी भारी पड़ सकता था।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, रोहित ने अपने 28 रनों की पारी के दौरान अपने आईपीएल करियर में 6000 रनों का माइलस्टोन भी पूरा कर लिया। वो विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के लिए इन 6000 रनों में से 3880 रन गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement