आईपीएल 2023 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावरप्ले में तेज़ शुरुआत देकर उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 28 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने।
हालांकि, रोहित के आउट होने से पहले एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसने मुंबई इंडियंस के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी। मैच की शुरुआत में ही ईशान किशन ने एक सीधा शॉट लगाया जिस पर रोहित शर्मा चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। ये घटना मैच के चौथे ओवर में हुई जब मार्को जानसन की ओवरपिच डिलीवरी पर ईशान ने मिड ऑफ की ओर जोर से सीधा शॉट मारा, लेकिन रोहित इस शॉट के सामने आ गए और गेंद सीधा रोहित के पैड पर जा लगी।
रोहित ने इस शॉट से बचने का प्रयास किया था लेकिन वो असफल रहे और जैसे ही गेंद उनके पैड पर लगी वो नीचे गिर गए। इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी स्टैंड्स में थीं और अपने पति को दर्द से छटपटाते हुए देखकर वो भी चिंतित नजर आईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वो तो अच्छा हुआ कि ये शॉट रोहित के शरीर के किसी और हिस्से पर नहीं लगा वरना मुंबई को ये शॉट काफी भारी पड़ सकता था।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 18, 2023