विशाखापट्टनम टेस्ट: दोहरे से चूके रोहित शर्मा तो मयंक अग्रवाल के पास डबल सेंचुरी मारने का मौका Image (Twitter)
विशाखापट्टनम, 3 अक्टूबर | भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भोजनकाल तक एक विकेट खोकर 324 रन बना अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 138 और चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया है। वह दोहरे शतक से चूक गए और 176 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए।
दिन का पहला सत्र हालांकि रोहित के नाम ही रहा जिसमें उन्हें मयंक का भरपूर सहयोग भी मिला। भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 202 रनों के साथ की थी। पहले दिन रोहित 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर लौटे थे। पहले दिन बारिश के कारण आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका था।