Cricket Image for Rohit Sharma Mistake By Not Choosing Umran Malik Sanju Samson Shardul Thakur (Rohit Sharma (image source: Google))
टी 20 वर्ल्ड कप इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्कवॉड में आपको इन 3 खिलाड़ियों की कमी नजर आ सकती है। अगर रोहित शर्मा इन 3 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया लेकर जाते तो फिर भारत का पलड़ा ज्यादा मजबूत हो सकता था।
उमरान मलिक: आईपीएल 2022 में अपनी तेज तर्रार गेंदों से बल्लेबाजों के दिलों में दहशत पैदा करने वाले 22 साल के उमरान मलिका को टी 20 वर्ल्ड के स्कवॉड में जगह नहीं मिली है। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंद फेंकने का माददा रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन में वो बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते थे।

