रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। रोहित के पास वह कला है जिसके दम पर वह किसी भी गेंदबाज को बेहद आसानी से छक्का लगाकर रन बटोर सकते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका का एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसके सामने हिटमैन को भी बल्लेबाजी करते हुए काफी दिक्कत हुई। जी हां, हम बात कर रहे हैं रफ्तार के सौदागर और साउथ अफ्रीका के पूर्व गन गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के बारे में।
दरअसल, हाल ही में खुद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर के दौरान जो सबसे कठिन गेंदबाज लगा वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन हैं। उन्होंने कहा, ' डेल स्टेन, किसी गेंदबाज जिन्होंने मुझे चैलेंज किया और मुझे मजा आया वो हैं डेल स्टेन। उनके पास क्लास और स्किल्स थी। वो अपना टप्पा नहीं छोड़ते थे और तेज गति से बॉल को स्विंग करवाते थे। बहुत कम ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 प्लस की स्पीड से बॉल डालकर उसे स्विंग करते हैं, वो थे जो ऐसा करते थे।'
बता दें कि सिर्फ रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऐसे कई बल्लेबाज़ हैं जो स्टेन को सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं। इस साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 439 टेस्ट विकेट, 196 वनडे विकेट, और 64 टी20 विकेट हासिल किये।