Advertisement

140 से ज्यादा की स्पीड और हवा में लहराती थी गेंद, इस गेंदबाज से कांपते हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने उस गेंदबाज का नाम दुनिया का बताया है जो उनके करियर में उन्हें सबसे खतरनाक गेंदबाज लगा। यह बॉलर 140 से ज्यादा की स्पीड से बॉल फेंकता था।

Advertisement
140 से ज्यादा की स्पीड और हवा में लहराती थी गेंद, इस गेंदबाज से कांपते हैं Rohit Sharma
140 से ज्यादा की स्पीड और हवा में लहराती थी गेंद, इस गेंदबाज से कांपते हैं Rohit Sharma (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 30, 2023 • 11:40 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। रोहित के पास वह कला है जिसके दम पर वह किसी भी गेंदबाज को बेहद आसानी से छक्का लगाकर रन बटोर सकते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका का एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसके सामने हिटमैन को भी बल्लेबाजी करते हुए काफी दिक्कत हुई। जी हां, हम बात कर रहे हैं रफ्तार के सौदागर और साउथ अफ्रीका के पूर्व गन गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के बारे में।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 30, 2023 • 11:40 AM

दरअसल, हाल ही में खुद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर के दौरान जो सबसे कठिन गेंदबाज लगा वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन हैं। उन्होंने कहा, ' डेल स्टेन, किसी गेंदबाज जिन्होंने मुझे चैलेंज किया और मुझे मजा आया वो हैं डेल स्टेन। उनके पास क्लास और स्किल्स थी। वो अपना टप्पा नहीं छोड़ते थे और तेज गति से बॉल को स्विंग करवाते थे। बहुत कम ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 प्लस की स्पीड से बॉल डालकर उसे स्विंग करते हैं, वो थे जो ऐसा करते थे।'

Trending

बता दें कि सिर्फ रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऐसे कई बल्लेबाज़ हैं जो स्टेन को सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं। इस साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 439 टेस्ट विकेट, 196 वनडे विकेट, और 64 टी20 विकेट हासिल किये।

Also Read: Live Score

स्टेन के आंकड़ें उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं  यही वजह है रोहित भी उन्हें अपने लिए सबसे बड़ा चैलेंज मानते थे। आपको बता दें कि डेल स्टेन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। स्टेन संन्यास जरूर ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वह बतौर कमेंटेटर और एक्सपर्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं।

Advertisement

Advertisement