Rohit Sharma (Twitter)
14 सितंबर,नई दिल्ली: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहत शर्मा के पास इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने ओपनिंग करते हुए अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 299 छक्के जड़े हैं।
अगर साउथ अफ्रीका के खिलाप पहले टी-20 में एक छक्का जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 300 छक्के मारने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।