Rohit Sharma need 12 run to complete 11000 runs in ODI Cricket (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। रोहित के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
11000 वनडे रन
रोहित ने अभी तक 268 वनडे मैच की 260 पारियों में 10988 रन बनाए हैं। 12 रन औऱ बनाते ही वह वनडे में 11000 रन बनाने वाले भारत के चौथे औऱ दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए तेंदुलकर, कोहली और सौरव गांगुली की ये मुकाम हासिल कर पाए हैं।